Connect with us

उत्तराखंड

*जंगल में शौच को गई महिला को ले गया बाघ, ग्रामीणों में दहशत*

खटीमा। जंगल में शौच को गई महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। आनन-फानन में ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक बाघ महिला को जंगल में ले जा चुका था। अब जंगल में शव की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार खटीमा के तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज के नबदिया गांव में जंगल में शौच को गई एक महिला को बुधवार सुबह बाघ उठा ले गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत मच गई है। घटनास्थल पर खून मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सुरई रेंज की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

वन क्षेत्र अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेज दिया है, दूसरी टीम को रवाना किया जा रहा है। बख्तरबंद ट्रैक्टर के साथ वनकर्मी शव की खोजबीन कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड