Connect with us

उत्तराखंड

*नौ हजार रुपए रिश्वत लेते सिडकुल के सहायक लेखाकार गिरफ्तार*

सितारगंज/हल्द्वानी। विजिलेंस ने ऊधमसिंह नगर जिले में ‌बड़ी कार्रवाई की है। यहां नौ हजार की रिश्वत ले रहे आरएम सिडकुल के कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार को गिरफ्तार किया गया है।

सतर्कता अधिष्ठान ने शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद तत्परता से तत्काल ट्रैप टीम का गठन कर लेखाकार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता द्वारा सिडकुल में 2 प्लॉट के लिए आवेदन किया गया था। जिसका आवंटन होने एवं पूर्ण भुगतान करने के बाद, रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध कराने के एवज में, आर.एम. सिडकुल,  के कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार उमेश कुमार जोशी पुत्र प्रकाश जोशी, निवासी चांदमारी काठगोदाम हल्द्वानी ने रिश्वत की मांग की थी।

जिस पर शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराया था। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा गोपनीय जांच किए जाने पर प्रथम दृष्टतयता मामला सही पाए जाने पर, तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शुक्रवार  को आरएम सिडकुल के लेखाकार उमेश कुमार को, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अचानक हुई गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड