Connect with us

उत्तराखंड

*छोटा हाथी और बाइक में जोरदार भिड़ंत, युवक की गई जान*

काशीपुर। यहां देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार छोटा हाथी की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार तेज पाल (37) पुत्र शंकर निवासी ग्राम बांसखेड़ा काशीपुर आईजीएल कंपनी में मिस्त्री के तौर पर कार्यरत था। बताया जाता है कि थर्टी फर्स्ट की रात वह ड्यूटी कर बाइक से घर बांसखेड़ा जा रहा था। तभी सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची आईटीआई पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल काशीपुर भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा और मृतक के परिजनों को सूचना दी। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और छोटा हाथी वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड