Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में हुए अपराधों पर आधारित क्राइम अलर्ट उत्तराखंड धारावाहिक की शूटिंग हुई पूरी

उत्तराखण्ड में हुए अपराधों पर आधारित बनने वाले प्रथम काल्पनिक व नाट्य रूपान्तर धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जिसका शीघ्र ही यूट्यूब चैनल व अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर जल्द ही प्रसारित होगा। उक्त धारावाहिक शिव शान्ती फिल्म कम्बाईन्स के बैनर तले उत्तराखण्ड में हुए अपराधों पर आधारित बनने वाले प्रथम काल्पनिक व नाटृय रूपान्तर धारावाहिक का निर्माण श्रीमती प्रेरणा गुप्ता किया गया है जबकि धारावाहिक का निर्देशन रजनीश थापा और फिल्म निर्माता निर्देशक हेमन्त कुमार भईयू द्वारा किया गया है।

उन्होंने बताया कि धारावाहिक में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ रंगमंच के अनुभवी कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रर्दशन किया है। उन्होंने बताया कि इस धारावाहिक में उन्होंने स्वयं गांव ग्राम प्रधान का किरदार निभाया है। धारावाहिक की मुख्य नायिका किरदार सुप्रीत कौर है। जबकि उत्तराखण्ड के नाना पाटेकर के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता धनश्याम भट्ट तथा नैनीताल की ऑल राउंडर जानी मानी सोनी अनीश ऊर्फ एनी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। इसके साथ धारावाहिक के अन्य कलाकारों में विक्रम सिंह, सिड सिरेलिया, दीपक थापा, शम्भू दत्त साहिल, प्रमोद गोल्डी, जमीर खान, सुप्रीत,शिवांग मित्तल, राजीव राठौर सहित आदि लोग शामिल हैं। वार्ता में मुख्य रूप से प्रोडकशन मैनेजर, निर्माता श्रीमती प्रेरणा गुप्ता सहित आदि सिने प्रेमी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड