उत्तराखंड
*पहाड़ की संस्कृति संस्कार प्रदर्शित करेगी अतिथि सत्कारम वेब सीरीज, पहले सीजन की शूटिंग पूरी*
![](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2023/12/2-2-300x211.jpg)
अतिथि सत्कारम वेब सीरीज के लेखक व् निर्देशक जगदीश तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े छोटे छोटे शहरों (हल्द्वानी , कोटद्वार , रामनगर , देहरादून ), जोके बड़े शहरों (दिल्ली , राजस्थान यू पी) को जोड़ते हैं, में बसे एक परिवार की कहानी है। जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति जोकि वर्तमान में इन शहरों में त्यौहार, वेशभूषा, पारिवारिक उत्सव आदि देखने को मिलती हैं। इस वेब सीरीज के माध्यम से आम जनमानस को पहाड़ का उनके प्रति प्यार याद दिलाने की कोशिश करेंगे। यही नहीं एकांकी परिवारों में बिलुप्त होते जा रही रिश्तों की मर्यादा की ओर भी ध्यान आकर्षित करने की भूमिका यह वेब सीरीज अपने में समाये हुए है। भू कानून के आवश्यकता पर जोर देती अतिथि सत्कारम वेब सीरीज पहाड़ियों को एक बार पुनः अपनी बंजर जमीन और जर्जर हुए पुस्तैनी घरों की ओर लौटने का आवाहन करती दिखाए देगी।
विभिन्न सरकारी योजनाओं क़े सकारात्मक नतीजों पर प्रकाश डालती यह वेब सीरीज जहाँ वर्तमान में चल रही योजनाओं को सही दिशा व दशा देने की ओर संकेत देगी। वही दूसरी ओर आम जनमानष की जिम्मेदारियों से दूर भागने और इनके प्रति उदासीनता की चिंता भी व्यक्त करेंगे। अतिथि सत्कारम सिद्धि साइन उत्तराखंड प्रोडक्शन की निर्मात्री पूजा सिंह ने बताया इस वेब सीरीज का मुख्य उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति संस्कार और उन पर पड़ रहे आज क़े शहरीकरण के प्रभाव को दिखाने क़े साथ साथ, पहाड़ क़े कलाकारों को हिंदी सिनेमा से जोडने का प्रयास है मुंबई , दिल्ली क़े अलावा ज्यादातर कलाकार हल्द्वानी, अल्मोड़ा, कोटद्वार आदि पहाड़ी क्षेत्रों से इस वेब सीरीज में अभिनय करते नजर आएंगे, गीत संगीत में गोविन्द दिगारी व् ख़ुशी जोशी क़े भजन व् होली गीत सुनने को मिलेंगे वेब सीरीज के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी ध्रुव त्यागी जी ने बताया की अत्याधुनिक डिजिटल कैमरों, ट्रैक ट्राली , ड्रोन , लाइट्स से यह वेब सीरीज खास तरीके से बनी उत्तराखंड परिवेश पर पहली वेब सीरीज होगी
![](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2023/12/19ddnphoto1-300x167.jpg)
![Ad](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-JeevantiBhatt-1.jpeg)
![Ad](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-AkhileshSemwal.jpeg)
![Ad](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-AkhileshSemwal.jpeg)
![Ad](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KumaunUniversity.jpeg)
![Ad](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2024/09/Ad-YTDO-1.jpeg)
![Ad](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2024/11/Ad-PineCrestSchool.jpeg)
![Ad](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2024/09/Ad-YogeshRajwar.jpeg)
![](https://devbhoomilive24.com/wp-content/uploads/2024/05/DevbhoomiLive24_logo.png)