Connect with us

उत्तराखंड

मां नंदा सुनंदा महोत्सव के तर्ज पर इस वर्ष होगा 26वां फागोत्सव, तीन भागों में मनाई जाती है कुमाऊं में होली

इस बार राम सेवक सभा की ओर से 26वां फागोत्सव मां नंदा सुनंदा महोत्सव के तर्ज में आयोजित किया जायेगा।
नगर की प्रसिद्ध धार्मिक व सामाजिक संस्था श्रीराम सेवक सभा ने आज महिला होल्यारों के साथ इस संबंध में बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार की। जगदीश बवाड़ी ने कहा 8 से 19 मार्च तक चलने वाले फागोत्सव में स्कूली बच्चों की भी प्रतियोगिता होगी और अपनी भाषा,अपनी संस्कृति व अपनी बोली को संरक्षित करने के लिये कुमाऊनी भाषा में कवि सम्मेलन व वार्ता का भी आयोजन किया जायेगा।इसके अलावा फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी कराई जायेगी।

रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने कहा 8 मार्च को तल्लीताल से रामसेवक सभा प्रांगण तक महिलाओं द्वारा होली का जुलूस निकाला जायेगा जिसमें सभी महिलाएं स्वांग बनकर हिस्सा लेंगी। कहा इस बार अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल, हल्द्वानी, भवाली, गेठिया व स्थानीय महिला होल्यारों की टीमें फागोत्सव का हिस्सा रहेंगी जिसमें प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।



इस मौके पर रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी “मंटू”,सचिव विमल चौधरी,डॉ ललित तिवारी,रंगकर्मी मिथिलेश पाण्डे,घनश्याम लाल साह,प्रेमा अधिकारी,मीनाक्षी कीर्ति,दिव्या साह,रानी साह, दीपिका बिनवाल,मंजू रौतेला व विजय लक्ष्मी थापा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कुमाऊं की होली तीन भागों में मनाई जाती है होली: जहूर आलम

हिन्दू संस्कृति के अच्छे जानकर जहूर आलम ने बताया कि कुमाऊं की होली तीन भागों में मनाई जाती है । बैठ होली राग रागिनी पर आधारित होती है और बैठकर गाई जाती है । दूसरी होली गांव की खड़ी होली होती है, ये होली रंग पड़ने से छट्टी तक खेली जाती है । तीसरी होली महिला होली है जो बैठकर नृत्य के साथ गाई जाती है । खड़ी होली में नाच गाना होता है, जबकि बैठकी होली में तबले के साथ घर के भीतर बैठकर गायन होता है । ये होली पुष के पहले रविवार से शुरू होकर शिवरात्रि और बसंत पंचमी के दौरान रंग में देखी जाती है और होली महोत्सव में ये अपने पूरे रंग में होती है ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड