Connect with us

Uncategorized

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने बुधवार को उच्च न्यायिक सेवा के कई न्यायधीशों के किये स्थान्तरण।

नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने बुधवार को उच्च न्यायिक सेवा के कई न्यायधीशों के स्थान्तरण किये हैं ।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से जारी स्थान्तरण सूची के अनुसार प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया । जबकि बागेश्वर के जिला जज राजीव खुल्बे को प्रमुख न्यायधीश परिवार न्यायालय देहरादून बनाये जाने की संस्तुति शासन से की गई है ।

अपर जिला जज द्वितीय ऋषिकेश विजय लक्ष्मी विहान को अपर जिला जज द्वितीय नैनीताल बनाया गया है । यह पद रिक्त था ।

प्रमुख न्यायधीश परिवार न्यायालय देहरादून नितिन शर्मा को प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय बनाये जाने की संस्तुति की गई है ।

परिवार न्यायालय रुद्रपुर की न्यायधीश नीतू जोशी को लेबर कोर्ट काशीपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है ।

शादाब बानो द्वितीय अपर जिला जज रुद्रपुर को जज परिवार न्यायधीश रुद्रपुर बनाया गया है ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized