Connect with us

उत्तराखंड

युवक ने कहा- मेरी पत्नी अधिक सुंदर, इसलिए मेरे साथ नहीं रहती ससुराल गया था तो पत्नी ने आने से किया इंकार

मध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस कार्यालय में एक शख्स अजीब शिकायत लेकर पहुंचा. उसका कहना है कि मेरी पत्नी अधिक सुंदर है इसलिए मेरे साथ नहीं रहती. युवक ने कहा, ‘ससुराल गया था तो पत्नी ने आने से इंकार कर दिया और ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया, अब इसलिए एसपी ऑफिस आया हूं शायद एसपी साहब मेरी मदद कर पाए।

बता दें बांदा निवासी नंदू पाल की शादी छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के गांव नगरौली में रहने वाली रीनापाल के साथ पिछले साल 30 अप्रैल को हुई थी। नंदू का कहना है कि मेरी पत्नी देखने में बेहद सुंदर, और पढ़ी-लिखी है. वो खुद पत्नी की तरह सुंदर और स्मार्ट नहीं है. यही वजह है कि शादी के बाद रीना सिर्फ तीन दिन तक पति के पास रही. इसके बाद वो अपने मायके चली गई और अब ससुराल लौटने को राजी नहीं है। वहीं जब नंदू पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया तो वहां ससुराल के लोगों ने कमरे में बंद करके उसकी पिटाई कर दी। पत्नी साथ चलना तो दूर, पति से मिलने तक नहीं आई। पत्नी से एक मुलाकात के लिए पति ससुराल के लोगों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड