Connect with us

उत्तराखंड

*धरातल में उतारी जाएंगी सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाएंः भट्ट*

हल्द्वानी। भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य परिषद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इससे कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर है। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने श्री भट्ट का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। साथ ही मिष्ठान वितरित किया।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य परिषद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सुरेश भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और संगठन महामंत्री अजेय तथा केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया। कहा कि उत्तराखंड में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ों के विषम भौगोलिक परिदृश्य को रैपिड लायन, पहाड़ों में स्वास्थ्य की व्यवस्था और बेहतर करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।

श्री भट्ट ने कहा कि पहाड़ों के सुदूर क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं से जूझना ना पड़े और लोगों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें, इसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दायित्व मिलने पर श्री भट्ट का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रंजन बर्गली, जिला उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया, मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, चंदन बिष्ट, रवि कुरिया, भगवान बिष्ट, महिला प्रदेश प्रवक्ता कल्पना बोरा, नवीन शर्मा, ममता शर्मा, जीवन भट्ट, किशन रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड