Connect with us

उत्तराखंड

देर रात दो स्कूटी के मध्य भिड़ंत, दो युवक घायल, स्कूटी पुलिस के कब्जे में

नैनीताल। देर रात माल रोड में दो स्कूटी की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए।पुलिस के अनुसार देर रात करीब साढ़े 11 बजे स्कूटी संख्या UK-04P4562 से चालक आकाश उर्फ अक्कू पुत्र विशन राम निवासी हरिनगर तल्लीताल व राहुल पुत्र बाबू नाथूराम निवासी हरिनगर तल्लीताल स्कूटी से मल्लीताल से तल्लीताल की तरफ जा रहे थे वही दूसरे स्कूटी नंबर UK-04AE7933 तल्लीताल से मल्लीताल की तरफ आ रही थी। इसी बीच क्लासिक होटल के पास अपर माल रोड पर दोनों वाहन आपस में भीड़ गए। जिसमें आकाश तथा राहुल घायल हो गए। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक हरीश सिंह तत्काल क्लासिक होटल के पास में पहुंचे तथा 108 की मदद से घायलों को बीडी पांडे चिकित्सालय भिजवाया। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी। इधर आकाश को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि राहुल के सिर में अंदरूनी चोट को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। एसओ रोहिताश सागर ने बताया दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड