Connect with us

उत्तराखंड

निमोनिया बिगड़ने से युगमंच के वरिष्ठ सदस्य और नामी रंगकर्मी डॉ. पंत का असामयिक निधन

नैनीताल में युगमंच के वरिष्ठ सदस्य और नामी-गरामी  रंगकर्मी डॉ अनिल पंत का असामयिक निधन हो गया है। मौत की खबर सुनते के बाद रंगकर्मियों में शोक की लहर है। डॉ. अनिल पंत के छोटे भाई रंगकर्मी व पत्रकार हरीश पंत ने बताया कि कुछ दिन से वह निमोनिया से पीड़ित थे और निमोनिया बिगड़ने के कारण हल्द्वानी के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है ।
युगमंच के संस्थापक जहूर आलम ने बताया कि डॉ. अनिल पंत एक बहुत ही सुलझे हुए निर्देशक और रंगकर्मी रहे । पहले वह एकायन संस्था में काम करते थे और वहां कई महत्वपूर्ण नाटकों का निर्देशन किया। तत्पश्चात उन्होंने एकायन को युगमंच के साथ शामिल कर लिया था। युगमंच के साथ उन्होंने कई नाटकों को निर्देशित किया जिनमें से कबीरा खड़ा बजार में और इडिपस बहुत महत्वपूर्ण नाटक हैं, जिनके लिए उनको हमेशा हमेशा याद किया जाएगा। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी। यह नैनीताल के रंगमंच की बहुत बड़ी हानि है। उनके निधन पर सरिता आर्या, संजीव आर्य, हेम आर्य, डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, सचिन नेगी, प्रकाश पांडे, रमेश पांडे, किशन नेगी, मारुति नंदन शाह, आनंद बिष्ट, सतीश नेगी, शाकिर अली, प्रदीप दुमका समेत कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है। इधर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने भी पंतनगर कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार पंत के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. गगन होती, डॉ. रीतेश साह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी, डॉ. ललित मोहन इत्यादि शामिल रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड