Connect with us

उत्तराखंड

*पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में होगी शतरंज प्रतियोगिता, इन स्कूलों ने कराई एंट्री*

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा 10वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शहर के अंबेडकर भवन में 3 सितम्बर (रविवार) के दिन अंडर 13, और अंडर 18ओपन फॉर्मेट मैं 6चक्रों मैं प्रतियोगिता संपन्न होगी।

अभी तक प्रतियोगिता मैं लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल,सनवाल स्कूल नैनीताल, बी एल एकेडमी हल्द्वानी, आर ए एन पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, लिटिल स्कॉलर काशीपुर, सरस्वती विहार नैनीताल, डी पी एस हल्द्वानी, सैंट थेरेसा हल्द्वानी, क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, सैंट मेरी नैनीताल, आल सैंट नैनीताल, जी डी गोयनका नोकुचियाताल, जी ए वी सेंटेनरी हल्द्वानी, जेयेसिज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, सैंट जोजफ नैनीताल,दिल्ली फाउंडेशन स्कूल हल्द्वानी, क्वींस फाउंडेशन सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी, सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी, रूद्रम पब्लिक स्कूल काशीपुर, उत्तरायण एकेडमी बागेश्वर, आर ए एन बिलासपुर के लगभग 130 प्लेयर्स अबतक अपनी एंट्री करा चुके है।

आयोजक मंडल मैं शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, नीरज साह, जुबेर सिद्धिकी, विश्वकेतु वैद्य, धीरेंद्र बिष्ट, मो वसीम,राजेंद्र राणा,श्री डी के जोशी  , अमित कुमार,श्री हितेश शाह ,अनिल कुमार ,राजेंद्र उपाध्याय रहेंगे।प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है,3तारीख सुबह 9बजे से मुकाबले प्रारंभ हो जायेगे। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने बताई।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड