Connect with us

उत्तराखंड

*टिहरी में हुआ जबर्दस्त भूस्खलन, कई लोगों के दबे होने की आशंका*

टिहरी। जिले के थाना चंबा के पास जबरदस्त लैंडस्लाइड होने की खबर है। इससे तीन बच्चों के मलवे में दबे होने की आशंका है। इस सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से हेड कांस्टेबल राकेश रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड