Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी गई रकम के साथ दो दबोचे*

रूड़की। दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8 लाख बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।

घटना की बाबत सीओ रूड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि 3 दिन पहले नवीन गोयल की नेहरू नगर स्थित दुकान से 25 लाख रूपये की नगदी चोरी हो गयी। पुलिस ने जब इस बाबत जांच की तो पुलिस को जानकारी हुयी कि इस चोरी में दुकान के नौकरों इंजमाम व इन्तजार निवासीगण रामपुर चुंगी रूड़की का हाथ है।

पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कारोबारी नवीन गोयल की दुकान से 25 लाख रूपये की चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने इनकी निशान्देही पर 8 लाख रूपये की नगदी बरामद कर ली। बहरहाल पुलिस दोनों शातिरों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड