Connect with us

उत्तराखंड

*कैंटर से की जा रही थी बीयर की तस्करी, दो गिरफ्तार*

भीमताल। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाने की चौकी धानाचूली पुलिस टीम ने अवैध 800 पेटी बियर बरामद की है। पुलिस ने कैंटर में तस्करी करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफतार किया है।

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र एवं बैरियरों में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में कमित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर चैकिंग की जा रही थी।

इस बीच रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर संख्या यूके 04 सीबी0213 को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही 800 पेटी बियर बटवाइजर बरामद कर दो अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली, एचसीपी जगदीश भारती, कांस्टेबल ललित शामिल थे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड