Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल में 18 से 98 वर्ष तक के मतदाताओं ने डाला वोट, नगर में 54.93% मतदान।

नैनीताल। सरोवर नगरी में लोकतंत्र का महापर्व उत्साह के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नैनीताल के 5 प्रत्यशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में बन्द हुई ,अब 10 मार्च को होगी मतगणना। आयुक्त कुमाऊँ ,डीआईजी ,डीएम व प्रत्याशियों समेत नगर के युवा ,बुजुर्ग दिव्यांगों ने भी महापर्व में आहुति आहूति दी।
सरोवर नगरी नैनीताल में प्रातः 8:00 बजे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के दौरान मतदान शुरू हुआ ,नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदाताओं का आना शुरू हुआ, नगर की जनता के साथ आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया, डीआईजी नीलेश भरणे ने नगरपालिका मतदान केंद्र पर वोट डाला, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल निर्वाचन अधिकारी जैन आदि ने मतदान कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, नगर के एशडेल स्कूल में मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान के लिए उत्सुक दिखे, आकर्षक ढंग से सजाये सखी व आदर्श मतदान केन्द्र, सेल्फ़ी पॉइंट पर भी युवाओं की खासी भीड़ देखने को मिली, शैले हॉल, मिडिल स्कूल, प्राथमिक पाठशाला ,डीएसए मैदान, नगर पालिका ,सी आर एस टी स्कूल, नर्सरी स्कूल, जीआईसी नैनीताल, प्राथमिक पाठशाला तल्लीताल, पॉलिटेक्निक ,ब्रेसाइड स्कूल ,नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य, कांगेस के संजीव आर्य आप के हेम आर्य ,यूकेडी के सुभाष कुमार आदि ने मतदान करते हुए लगभग सभी मतदान केंद्रों का दौरा किया। वही प्रथम मतदाताओं ने पलायन, रोजगार को लेकर मतदान की बात कही तो महिलाओं गृहणियों ने महंगाई को मुद्दा बनाते हुए वोट दिया, मुफ़्त मिलने वाले राशन व भत्ते पर भी वोटर बोला। प्रथम बार वोट देने पहुंची भारती ने नगर की समस्याओं को लेकर अपना वोट डाला औऱ 98 वर्षीय वसंती देवी ने देशहित में अपने मत का प्रयोग किया व युवा मतदाता हरीश राणा ने देश की सुरक्षा के हित में मत की आहुति दी। चाक चौबंद व्यवस्थाओं के मद्देनजर ऑबजर्वर, मुख्य चुनाव अधिकारी धीराज गर्ब्याल ,चुनाव अधिकारी प्रतीक जैन के द्वारा बूथो का निरीक्षण किया गया।
हालांकि नगर के बजाए ग्रामीण क्षेत्र में अधिक मतदान देखने को मिला मंगोली , थापला ,खुर्पाताल ,सिलमोडिया , ज्योलीकोट,गेठिया ,खुर्पाताल मतदान केंद्रों पर नगर की अपेक्षा अधिक मतदान हुआ।
निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि नगर में 54.93% मतदान हुआ है और एवीएम मशीन को सील करके हल्द्वानी स्ट्रांग रूम को भिजवाया गया है।आगामी 10 मार्च को मतगणना होनी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड