Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति के लिए यहां हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा*

नैनीताल। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति परीक्षण के लिए शुक्रवार को न्याय पंचायत थपलियाल मेहरागांव के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न हुई।

जिसमें न्याय पंचायत के विभिन्न विधालयों के 8 वय वर्ष  से 14 वर्ष के लगभग 40 बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया वैसे ये प्रतियोगिता 3 अगस्त को होनी थी।वर्षा के रेड एलर्ट अवकाश के कारण 4 अगस्त को सम्पन्न कराई गई । न्याय पंचायत से चयनित होने के बाद ये बच्चे कर 7 व 8 अगस्त 2023 को ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ।

आज की प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में राजकीय इंटर कालेज नौकुचियाताल के प्रधानाचार्य  गोपाल स्वरूप कोहली, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज जंगलियागांव डी एन त्रिपाठी, ब्लॉक खेल समन्वयक भीमताल अजय कुमार,एनपीआरसी समन्वयक सुरेश सुयाल, व्यायाम शिक्षक कैलाश आगरकोटी,पूरन जोशी, प्रदीप सनवाल, प्रदीप जोशी, राजेन्द्र भंडारी, राकेश वर्मा, निर्णायक रहे। अभिलेख में हयात सिंह रौतेला, रमेश जोशी, ज्योति नेगी,भानू रैक्वाल,गीता उपाध्याय ने सहयोग किया इसके अलावा एल  पी जोशी,आर के पार ,कला पन्त,दीपा भट्ट, ज्योति ,हरेंद्र पोखरिया, महेश

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड