Connect with us

उत्तराखंड

*गौरीकुंड हादसे में अब तक रेस्क्यू टीम को मिले 4 शव, 15 के अभी भी लापता होने की आशंका*

देहरादून। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मची तबाही के बाद राहत व बचाव कार्य जारी है। अब तक यहां चार शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि 15 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस बल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जनपदीय आपदा प्रबन्धन विभाग ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया है।

भारी बारिश के बीच गुरूवार देर रात्रि केदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पैदल पड़ाव गौरीकुण्ड के निकट डाट पुलिया के पास ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हो जाने के कारण चट्टान व मलबा आ जाने से वहां पर बनी दुकानें व उनमें रह रहे लोग इसकी चपेट में आ गये।

शुक्रवार प्रातः जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ सौरभ गहरवार व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा अशोक भदाणे मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। इस घटना में कुल 19 लोग लापता बताए गए। इनमें से 4 के शव शुक्रवार दोपहर रेस्क्यू अभियान के बीच बरामद कर लिए गए हैं। जबकि लापता चल रहे 15 अन्य लोगों की तलाश में अभियान जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड