Connect with us

उत्तराखंड

मतदान के दिन बाजार, यातायात होटल खुले रहेंगे : डीआईजी निलेश भरणे।

नैनीताल। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। इस दौरान बाजार ,यातायात, होटल इत्यादि पूरी तरह से खुले रहेंगे। यह जानकारी डीआईजी डॉ. निलेश आनंद भरने ने दी।

रविवार को आईजी कार्यालय में डीआईजी डॉ निलेश आनंद भरणे ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान डॉ. भरणे ने कहा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी तरह का जनजीवन प्रभावित नहीं होगा। भरणे ने कहा नैनीताल एक पर्यटक स्थल है भारत के तमाम कोने-कोने से पर्यटक नैनीताल में घूमने आते हैं। इसलिए जनमानस की सुगमता को लेकर यातायात, जरूरत का सामान इत्यादि पूर्ण खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं होगा। प्रत्याशी पार्टी को आवंटित पास अनुमति वाहनों में किसी भी प्रकार से मतदाताओं को लाने ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वही कोविड-19 के नियमों का पालन करने मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड