Connect with us

देश

18 फरवरी को रिलीज़ होगी फ़िल्म “प्यार में थोड़ा ट्विस्ट”

मुंबई। मायानगरी के विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्माता मंजू भारती का वीनस और हंगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर “प्यार में थोड़ा ट्विस्ट” का ट्रेलर जारी किया है,जिसका शुभारंभ बॉलीवुड के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव न किया है। ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और यह बेहद आशाजनक लगता है। रोमकॉम और एक्शन-ड्रामा प्यार में थोड़ा ट्विस्ट ट्रेलर लखनऊ शहर से खुला। इसमें सभी मजेदार, लव, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी फैक्टर हैं ,जो दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। निर्देशक पार्थो घोष और प्रमुख अभिनेता मुकेश जे भारती, ऋचा मुखर्जी ट्रेलर के बाद दर्शकों का भरपूर रेस्पॉन्स की आशा कर रहे है। अन्य स्टारकास्ट राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, गोविंद नामदेव, अलका अमीन, संतोष शुक्ला, सोमा राठौड़ और अर्पित भदौरिया, राजीव पांडे, ओंकार दास मानिकपुरी, साहबदास मानिकपुरी, मंजू भारती शामिल है। अभिनेता मुकेश जे भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “लेजेंड डायरेक्टर पार्थो घोष के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात है। उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया और सह-अभिनेताओं के साथ काम करना मजेदार था ।अब अंतिम आउटपुट आपके पास है। मेरी पूरी टीम को धन्यवाद जो हर समय मेरे साथ हैं।”
प्यार में थोड़ा ट्विस्ट एक रोमकॉम और एक्शन-ड्रामा फिल्म है। यह लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के पास एक कस्बे की कहानी है। फिल्म के हीरो मुकेश जे. भारती और हीरोइन माया अपने परिवारों के बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता को जानकर भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। ज्वाला सिंह उर्फ ​​मिस्टर वांटेड की एंट्री के साथ एक ट्विस्ट आता है। शहर और पुलिस में हर कोई मिस्टर वांटेड को ढूंढ रहा है। ज्वाला सिंह उर्फ ​​मिस्टर वांटेड की एंट्री से कैसे बदल जाती है सबकी जिंदगी। फिल्म का निर्माण मंजू भारती द्वारा किया गया है ,और वीएसबी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले विजय सिंह भदौरिया, नूर फातिमा, अजीता सिंह भदौरिया द्वारा सह-निर्मित ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ को पूरी तरह से शूट किया गया है। नवाबों का शहर – लखनऊ, उत्तर प्रदेश, और इस फिल्म के लिए फुट-टैपिंग संगीत स्कोर भी डिस्को किंग बप्पी लाहिरी द्वारा तैयार किया गया है! ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ एक उल्लेखनीय कॉमेडी-ड्रामा है जो दर्शकों को प्रभावित करने की गारंटी है। यह फिल्म 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश