Connect with us

इवेंट

नैनीताल की बेटी उपासना बोरा क़ो आक्रेटेक्ट व इन्टिरियर डिजाइनर में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान, सिने अभिनेता सुनील सेट्टी ने उपासना क़ो अवार्ड से नवाज़ा,

नैनीताल।सरोवर नगरी की बेटी उपासना बोरा क़ो आक्रेटेक्ट व इन्टिरियर डिजाइनर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिने अभिनेता सुनील सेट्टी ने सम्मानित किया।

बीती शाम ओबेराय होटल गुढगांव मे टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे 40 वर्ष तक के नौजवानो द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे किये गये उल्लेखनीय कार्यो हेतु सम्मानित किया,जिसमे उपासना बोरा आक्रेटेक्ट व इन्टिरियर डिजाइनर, फाउन्डर उपासना बोरा एण्ड एसोसियेट एवं सन्दीप अग्रवाल फाउन्डेशन को आक्रेटेक्चर व इन्टीरियर मे उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया । इसके अलावा अन्य क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वालो को भी फिल्म अभिनेता सुनील सेट्टी द्वारा सम्मानित किया

उपासना बोरा  यूपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व जाने माने समाज सेवी स्व. प्रताप भैया की पौत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश व निशांत स्कूल की प्रधानाचार्य तारा बोरा की पुत्री है। इस मौके पर बार एसोसिएशन नैनीताल के समस्त अधिवक्ताओ के साथ नगर वासियों ने बधाई व शुभकामनायें दीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट