Connect with us

उत्तराखंड

*डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पर कसा पुलिस का ‌शिकंजा*

रामनगर। डकैती की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने धारा 82 Crpc के अंतर्गत की मुनादी की कार्यवाही  की है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली रामनगर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त गुरमैली उर्फ गुरमेल सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी बाजपुर इटावा उधमसिंह नगर के विरूद्ध कोतवाली रामनगर में 253/23 धारा 323,353,332,397,395,412,427,504 व 506 भादवि में अभियोग दर्ज किया गया है। अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी करने हेतु एनबीडब्ल्यू भी जारी किया गया।

आज वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रामनगर अनीस अहमद के द्वारा मय पुलिस टीम के रामनगर क्षेत्र में स्थित अभियुक्त के घर में जाकर धारा 82 Crpc के अंतर्गत मुनादी की कार्यवाही कर निर्धारित समय में पुलिस के समक्ष पेश होने पर घर की कुर्की किए जाने की कार्यवाही के संबंध में चस्पा किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड