Connect with us

उत्तराखंड

*जमीनी विवाद में महिला को दे डाली धमकी, पुत्रों से कर डाली मारपीट*

हल्द्वानी। जमीन को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। इस मामले में एक पक्ष की महिला ने दूसरे पक्ष पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में वर्तमान में राजस्थान में रह रही जस‌विन्दर कौर ने कहा है कि उसकी देवपुर पोख‌रिया, दौलतपुर गौलापार में जमकीन है। आरोप है कि इस जमीन को लेकर करनवीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, गुरलीन कौर पत्नी करनवीर सिंह, निर्मल सिंह, अमरजीत कौर 8 जुलाई को उसके रिश्तेदार के घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि इसी शाम आरोपियों ने उसके पुत्रों प्रवींद्र व कमलपाल सिंह को अकेला पाकर उनके साथ मारपीट की। जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड