Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में बच्चों के झगड़े में कूदे बड़े, पुलिस ने पांच को भेजा जेल*

हरिद्वार। मामूली बात को लेकर यहां बच्चों में झगड़ा हो गया। इसकी भनक लगने पर बच्चों के परिजन भी आपस में उलझ गए। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। वहां भी उनमें मारपीट हो गई। इस पर पुलिस ने पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडाखेडा का है। जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव में दो पक्षों के बच्चों के बीच में झगड़ा हो गया। बच्चों के झगड़े में दोनों ओर के परिजन भी कूद गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कोतवाली आने के लिए कहा।

दोनों पक्ष कोतवाली भी पहुंच गए, किन्तु एक पक्ष के यूनुस व तसव्वुर पुत्रगण लियाकत व दूसरे पक्ष के गुंलशेर पुत्र बुन्दू, शहनवाज पुत्र गुलशेर, शहजाद पुत्र अकबर अली कोतवाली के बाहर आकर फिर झगड़ा करने लगे। समझाने पर भी न मानने और एक-दूसरे को मारने पर उतारू होता देख पुलिस ने दोंनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड