Connect with us

उत्तराखंड

*काम कराने के बाद मजदूर की हजारों की रकम हड़प गया ठेकेदार, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से नहीं मिला न्याय, अब डीएम से लगाई गुहार*

नैनीताल। यहां काम के बाद एक श्रमिक को पैसे न देने का मामला प्रकाश में आया है। कई अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी न्याय न मिलने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की आर्थिक स्थिति कमजोर है कि उसके पास खाना खाने तक के लिए पैसे नहीं है।

जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले महेंद्र संज्याल पुत्र काशी संज्याल निवासी राजमहल कंपाउंड मल्लीताल ने कहा है कि उसने बीते दिनों हाईकोर्ट के गेट नंबर 7 के निकट चार्टन लाॅज कंपाउंड निवासी फौजी ठेकेदार के साथ निर्माण कार्य किया था।

उस दौरान उसने दो हजार रूपये तो एडवांस दे दिए। जबकि शेष 34 हजार काम पूरा होने के बाद देने का भरोसा दिलाया। लेकिन काम पूरा होने के बाद उसे मजदूरी की रकम नहीं दी गई। पीड़ित का कहना है कि इस मामले में एसडीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड