Connect with us

क्राइम

खबर का असरः नाबालिग बच्ची के मामले में तल्लीताल थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

नैनीताल। देवभूमि लाईव 24 में नाबालिग बच्ची के साथ शर्मनाक घटना की तहरीर देने के बाद भी पुलिस का मुकदमा दर्ज न करना निंदनीय :पंकज कुलौरा, शीर्षक से प्रकाशित खबर का असर हो गया है। इस खबर का संज्ञान लेते हुए तल्लीताल थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि उत्तराखंड ग्वालसेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा ने प्रेस को बयान में उत्तराखंड पुलिस के थाना तल्लीताल में पीड़ित पक्ष द्वारा एक नाबालिक बच्ची के साथ हुई शर्मनाक घटना तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की घटना को अत्यन्तत निंदनीय बताया था। उनका कहना था कि पीड़ित 6 वर्षीय बच्ची के बयान सुनने के बाद उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग की गई। इसके बावजूद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना कर उल्टा पीड़ित पक्ष सबूत मांगने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया था कि जबकि घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रति दी गई। इधर इस समाचार के प्रकाशित होने का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। तल्लीताल एसओ आरएस सागर का कहना है कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in क्राइम