Connect with us

उत्तराखंड

भवाली में हरेला पर्व पर डिकारे बनाने की कार्यशला का सफल अयोजन,लोक परम्परा क़ो चिरकाल तक जीवित रखने के लिए कार्यशाला का सराहनीय प्रयास

भवाली।सोमवार क़ो भवाली नगर में पहली बार ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस और जीवन वर्षा कला संगम समिति ,मेहरागांव के सम्मिलित प्रयास हरेला पर्व पर डिकारे बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ यशोधर मठपाल,विशिष्ट अतिथि जे आर सती ( सामाजिक कार्यकर्ता ) व रंभा साह द्वारा दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंम किया गया।

पारंपरिक परिवेश में महिलाओ ने गणेश वंदना प्रस्तुत की फिर मुख्य अतिथि का शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया

इस मौके पर पद्मश्री डॉ. यशोधार मठपाल द्वारा डिकारे बनाने की कार्यशाला का अयोजन पर भवाली कि मातृशक्ति की सराहना करी उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन जहां हमारी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं वही आने वाली पीढ़ियों तक इस विधा को पहुंचाने का प्रयास इन आयोजनों के माध्यम से होगा।

कार्यक्रम संयोजक के रूप में खष्टी बिष्ट , डॉ प्रगति जैन , वर्षा आर्या रहे । कार्यशाला के सफल आयोजन पर ज्योति साह , गीता मठपाल रहे ।

सामाजिक कार्यकर्ता रंभा साह और जे आर सती द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया और कहा कि नगर की शोभा संस्कृति और परंपरा से है उसे चिरकाल तक जीवित रखने के लिए सांस्कृतिक हस्तांतरिक इन आयोजनों के माध्यम से होगा।समापन पर खषटी बिष्ट ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड