Connect with us

उत्तराखंड

*चालक को आई नींद की झपकी, एंबुलेंस से जा टकराई कार, चार लोग घायल*

भवाली। चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर ऐंबुलेंस से टकरा गई। जिसमें टैक्सी सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा है।

खैरना पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप गरमपानी के पास एक्सीडेंट हो गया है इस सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो गरमपानी पेट्रोल पंप के पास हल्द्वानी से भनोली अल्मोड़ा को जा रही टैक्सी कार संख्या UK01TA4456 के चालक पंकज पांडे पुत्र पीतांबर दत्त पांडे निवासी कसेड़़ मनिया तहसील भनौली थाना दन्या जिला अल्मोड़ा को नींद की झपकी आने के कारण सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस संख्या UK07GA2547 मैं टकरा गई टैक्सी में सवार घायल

1- हिमांशु आर्य पुत्र गणेश राम उम्र 22 वर्ष निवासी कामा कनल पोस्ट बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा

2- हेम जोशी पुत्र हरीश जोशी निवासी धमेड़ा पोस्ट बानठोक पनुवानौला जिला अल्मोड़ा

3- खीम सिंह पुत्र आन सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी पितना पोस्ट बसंतपुर थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा

4- अविनाश पुत्र चंद्रशेखर उम्र 34 वर्ष निवासी केरला के घायल होने पर उन्हें तत्काल गरम पानी अस्पताल लाया गया जिन्हें बाद उपचार घर भेज दिया गया है यातायात सुचारु किया गया है।

पुलिस टीम में

उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना

कांस्टेबल प्रयाग जोशी

कांस्टेबल जगदीश धामी

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड