Connect with us

उत्तराखंड

एनसीसी कैडेट्स का “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ “जागरूकता अभियान ।

नैनीताल।सरोवर नगरी में 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के तत्वाधान में आज डीएसबी परिसर नैनीताल में नेवल एनसीसी के कैडेट्स द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
डीएसबी परिसर में “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” के तहत कैडेट्स द्वारा भाषण, कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके पश्चात डीएसबी परिसर से जागरूकता रैली भी आयोजित की,चीफ प्रॉक्टर डीएसबी कैंपस प्रो0 नीता बोरा शर्मा व एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ0 रीतेश साह द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया । रैली मल्लीताल फ्लैट्स से भोटिया मार्केट पहुंची जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ प्रॉक्टर प्रो0 नीता बोरा शर्मा द्वारा कैडेट्स का सराहना करते हुए कहा कि अपने जीवन में जो भी काम करें उसको पूरे लगन और उत्साह के साथ करें ,और यह उन्हें सफलता की ओर ले जाएगा ।उन्होंने कहा कि “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ” जागरूक करना बहुत अच्छी पहल है ,उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में कोई भी कार्य बिना महिलाओं के संभव नहीं है और इस दृष्टि से बेटियो को शिक्षित कर उन्हें समाज में उचित स्थान प्रदान कर समाज को सार्थक दिशा में ले जाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, पंकज ओली, नवनीत, हिमांशु, संजय उमेश पुजारी, सीनियर कैडेट कैप्टन अमन कुमार, कैप्टन मनीषा तिवारी, कैडेट कैप्टन निकिता बिष्ट, कैडेट कैप्टन अमन नेगी, कैडेट कैप्टन विशाल महर, हिमांशु मठपाल, पूजा मेहता, इशिता राजपूत, ऋतु मेहरा, यामिनी आर्या, निर्मल बोरा ईशा बिष्ट, रिया कनवाल, पूनम पलड़िया, ज्योति बिष्ट, श्रुति धुलिया, अंकित कुल्याल आदि कैडेट्स शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड