Connect with us

उत्तराखंड

*थम नहीं रहे वाहन चोरी के मामले, एक और बाइक ले उड़े चोर*

हल्द्वानी। शहर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर आए दिन वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस इक्का-दुक्का चोरों को ही पकड़ पा रही है। यहां तक कि अब चोर को पकड़ने के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस क्रम में चोरों ने एक और बाइक में हाथ साफ कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में गौजाजाली निवासी मुजफ्फर अली पुत्र अफसर अली ने कहा है कि उसने अपनी बाइक संख्या यूके06एएक्स 2357 को 27 जून को घर के बाहर खड़ा किया था। जब वह कुछ देर बाद बाहर निकला तो बाइक अपने स्थान से गायब देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई।

उसने बाइक की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उसे यह समझने में देर न लगी कि बाइक में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड