Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल की धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा 18 जुलाई से शिव महापुराण का आयोजन, 20 सितंबर से नंदा देवी महोत्सव (मेला ) का होगा भव्य आगाज़

 

नैनीताल। नगर की ऐतिहासिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम सेवक सभा के सभागार में आयोजित की गई जिसमें धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने हेतु *शिव- पुराण आयोजिन* सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

आयोजन 18 जुलाई से 24 जुलाई तक भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन की विस्तार जानकारी आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा दी गई। 18 जुलाई सुबह 9 बजे श्री राम सेवक सभा मे एकत्रीकरण कर हरिनाम कीर्तन करते हुए, केवल 11 कलश नैना देवी मंदिर पुजा कर , सभा मे वापसी कर श्री शिवलिंग की पूजा हरि हरात्मक की पूजा आरम्भ की जाएगी।

श्री शिव – पुराण का आयोजन बड़ा भव्य होगा , जिससे प्रसन्न होकर भगवान महादेव स्वंय कैलाश से उतारकर नैनीताल पधारेंगे।

प्रत्येक दिन पूजा दिन 3 से 5:30 बजे तक होगी । प्रत्येक दिन 4000 श्लोक पढ़े जाएंगे।

22 जुलाई शनिवार को सुंदर काण्ड का भी आयोजन होना सुनश्चित हुआ हैं साथ ही 18 जुलाई को 11 बजे श्री गणेश पूजा शुरू होगी।

कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह , महासचिव जगदीश बावड़ी, प्रबंधक विमल चौधरी,उपाध्यक्ष अशोक साह, उपसचिव राजेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष विमल साह , आचार्य भगवती प्रसाद जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, प्रो. महेंद्र राणा, मुकुल जोशी,भीम सिंह कार्की, ,संतोष पाण्डे, विश्वकेतु वैद्य, सभासद तारा राणा, पूर्व सभासद भारती, हेमलता पाण्डेय, सावित्री सनवाल, जया पालीवाल, ममता तिवारी, चंद्रा पंत, सुमन साह, मुन्नी जोशी, हेमा साह, आदिति खुराना,राधिका साह, तारा जोशी, तुलसी कठायत, रूपा कोहली ,तारा बोरा , दीपा रौतेला, सीमा साह, कमला रावत, शीला देवी, रजनी देवी , डॉली वर्मा, प्रगति जैन, खष्टी बिष्ट , विमला आदि मौजूद थे,कार्यक्रम का संचालन सचिव जगदीश बवाड़ी द्वारा किया गया।

महासचिव द्वारा आगे की जानकारी देते हुए बताया कि , आगामी सितंबर माह की 20 तारिक से 27 तारिक तक माँ नैना देवी महोत्सव का आयोजन व अक्टूबर माह की 15 तारीख से 24 तारीख तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रशासन की मदद के साथ दशहरे के भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के सम्बंध में बैठक अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े (सप्ताह) में कई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड