Connect with us

उत्तराखंड

प्रत्याशी के साथ धोखा करने वाली आप पार्टी ,जनता को क्या छोड़ेगी- डॉ.भुवन आर्य

नैनीताल। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अनेकों प्रकार की सियासी उठापटक देखने को मिली। इसी क्रम में 58- विधानसभा नैनीताल से आम आदमी के घोषित प्रत्याशी डॉ भुवन चंद आर्य का टिकट ठीक उस समय कट गया, जब नामांकन की आखिरी तिथि थी और डॉ भुवन आर्य नामांकन भी करवा चुके थे, तब उनका टिकट काटकर भाजपा से आये हेम आर्य को अंतिम क्षणों में पकड़ा दिया गया ।जिससे और रुष्ट होकर अब डॉ. भुवन आर्य ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है ।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया की आप पार्टी का छलावा उन्हें पता चल गया है ,आप पार्टी रोजगार के नाम पर पहाड़ के युवाओं को ठगने का काम कर रही है, हम पहाड़ियों को बेवकूफ बना रही है ,उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने प्रत्याशी के साथ धोखा कर सकती है वह आम जनमानस को क्या छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि टिकट काटने की उन्हे सूचना तक देना गंवारा न समझा उल्टे जब उन्होंने फोन किये तो उनका फोन तक नही उठाया गया। डॉ. भुवन ने कहां कि वह निस्वार्थ तौर पर आप पार्टी से जुड़े और तन मन धन से पार्टी की सेवा की परंतु अंतिम क्षणों में धनबल के जोर पर उनका टिकट काट दिया गया ।उन्होंने कहा कि वह एक टैक्स पैड व्यक्ति हैं इस कारण हो पार्टी का टिकट खरीद नहीं पाए । इसलिए आम आदमी पार्टी ने टिकट का सौदा कर कुछ घन्टे पहले आए व्यक्ति को पार्टी का टिकट दे दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सभी दावों को कोरा बताया

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड