Connect with us

उत्तराखंड

बीजेपी ने महंगाई की आग में झोंक दिया है देश – रणदीप सुरजेवाला।

नैनीताल।विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां चरम पर है, जहां एक ओर कड़ाके की ठंड में पारे को जमीन पर गिरा दिया है, वही सियासी पारा हाई हो चला है, हर राजनीतिक पार्टियां अपने कमान में रखा स्टार प्रचारकों का हर तीर आजमा लेना चाहती हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला आज नैनीताल में पत्रकारों से रूबरू हुए ,रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी के राज में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है ,एक आदमी को बाजार जाने से पहले अपनी जेब को टटोलना पड़ता है ।उन्होंने बताया कि किस तरह सरकार ने उत्तराखंड को पीछे ले जाने का कार्य किया है ,उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राज में जो गैस,डीजल, पेट्रोल,खाने का तेल, दालें चाय पत्ती इत्यादि के दाम आम आदमी की पहुंच में थे, आज इस डबल इंजन सरकार के चलते घर चलाना मुश्किल हो रहा है। रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस की सरकार आते ही सर्वप्रथम गैस दामों में कमी कर ₹500 के भीतर की जायेगी वअन्य बुनियादी सामानों की दरों में कमी की जाएगी ।सुरजेवाला ने कहा कि लोग महंगाई से मर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी पैसा बनाने में लगी हुई है 2014 से पहले बीजेपी की जो सम्पत्ति 4850 करोड़ थी ,आज 6 ,7 साल के अंदर 4हज़ार 8 सौ 50 करोड़ हो गई है। बीजेपी ने सिर्फ आम आदमी की बुनयादी ज़रूरतों पर प्रहार किया है। इसलिए उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की है वह नैनीताल सीट से विधायक संजीव आर्य को विजयी बनाने की गुहार लगाई उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की महंगाई डायन खाए जात है, इसलिए इससे बचने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करे। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, शिल्पी अरोरा, मीना बिष्ट,भावना भट्ट,नवीन पन्त, रुचिर साह, जुनैद अहमद,त्रिभुवन फ़र्त्याल, हिमांशु पांडे,कैलाश अधिकारी, मुन्नी तिवारी, ललित तिवारी,दिनेश कर्नाटक पप्पू,मनोज भट्ट, आदि लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड