Connect with us

उत्तराखंड

*पाइंस श्मशान घाट के इन मुद्दों को लेकर सभासद मनोज शाह जगाती ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, परिवादियों से जवाब तलब*

नैनीताल। उच्च न्यायालय में नगर पालिका परिषद नैनीताल के अयार पाटा वार्ड के मेंबर मनोज शाह जगाती द्वारा एक जनहित याचिका फाइल की गई। जिसमें पाइंस श्मशान घाट की समस्याओं को कोर्ट के समक्ष रखा गया है। जिसकी पैरवी नैनीताल शहर के ही विद्वान अधिवक्ता प्रदीप उप्रेती द्वारा की गई पूर्व मैं स्ट्रीट लाइट का मुद्दा भी इनकी जोड़ी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष रखा गया था। उच्च न्यायालय ने यह जनहित याचिका स्वीकार कर ली और प्रतिवादी गणों से जवाब दाखिल करने को बोला है।

जनहित याचिका के प्रमुख दो बिंदु इस प्रकार से

1. पहला एक भवाली  रोड से पाइन्स में इस्थित श्मशान घाट तक मोटर मार्ग बनाया जाए जिससे लोगों को श्मशान घाट जाने में जो कठिनाई का सामना करना पड़ता है वह ना करना पड़े, जनहित याचिका का प्रमुख बिंदु यह भी था कि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोग भवाली रोड से नीचे श्मशान घाट तक जाने में असमर्थ हो जाते है, और इस कारण अपने सगे संबंधियों को आखरी विदाई नही दे पाते हैं, और जो जाते हैं उनको दोबारा वापस आने में बड़ी  कठिनाई का सामना करना पड़ता है कभी-कभी वयस्क  लोगों द्वारा उनको पीठ पर लाद कर लाया जाता है।

2.  जनहित याचिका का दूसरा प्रमुख बिंदु ये रहा की शमसान घाट मैं पीने के पानी और बैठने की उचित व्यवस्था बनाई जाए।

 बता दे कि पूर्व में भी यह मुद्दा काफी लोगों द्वारा उठाया गया मगर ना ही सरकार द्वारा और ना ही नगरपालिका या किसी भी अन्य सरकारी संस्था द्वारा इसका संज्ञान लिया गया नैनीताल वासियों के लिए आज खुशखबरी है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समस्त प्रतिवादी गणों को जवाब दाखिल करने को बोला गया है  जल्द ही यह रोड का निर्माण शुरू हो जाने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड