Connect with us

उत्तराखंड

*हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज, अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी, इस ‌तिथि को दर्ज कराएं आपत्ति*

नैनीताल। पांच जुलाई को होने वाले हाईकोर्ट बा‌र एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली हैं। इसके लिए चुनाव समिति ने 1339 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी कर दी है। जिस पर 27 जून तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है। इसके बाद नामांकन प्रपत्र वितरित किए जाएंगे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल की बैठक सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के० जोशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2023 2024 के चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कमेटी ने प्रस्तावित मतदाता सूची को प्रकाशित किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डीके जोशी के अनुसार इस सूची में 1339 अधिवक्ताओं के नाम दर्ज हैं। इस सूची के सम्बंध में यदि किसी सदस्य को आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति चुनाव कार्यालय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 27 जून मंगलवार तक दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 28 जून को नामांकन प्रपत्र वितरित किये जायेंगे। 30 जून को नामांकन पत्र चुनाव कार्यालय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक जमा किये जायेंगे। 1 जुलाई को नामांकन पत्रों की जॉच व नामाकन वापसी शायं 3 बजे तक की जायेगी। 4 जुलाई को दिन में 1 बजे अध्यक्ष पद व सचिव पद के उमीदवारों द्वारा बार एसोसिएशन के सदस्यों के मध्य अपने विचार प्रस्तुत किये जायेंगे तथा 5 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान व उसके बाद सांय 5 बजे से मतगणना की जायेगी।

चुनाव कमेटी की आज हुई बैठक में पूरन सिंह रावत, हरेन्द्र बेलवाल, आई॰डी॰ पालीवाल, राज कुमार, कु. वन्दना सिंह, कु. स्वाती वर्मा, रजनी लटवाल सुप्याल, वी. के. कपरवान, गौरव जोशी, राजेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह बोहरा, पंकज कपिल, विनय चौहान आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड