उत्तराखंड
*भवन निर्माण सामग्री के नाम पर लाखों की ठगी, अब पीड़िता को डरा-धमका रहे आरोपी*
हल्द्वानी। ठेकेदारों ने एक महिला को झांसे में लेकर भवन निर्माण सामग्री के नाम पर 6 लाख की ठगी कर ली। रकम वापस मांगने पर आरोपी पीड़िता को डरा-धमका रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम करायल चतुर सिंह पोस्ट आनन्दपुर निवासी प्रमिला पाल फिलख्वाल पत्नी कुन्दन सिंह पिलख्वाल ने कहा है कि भवन निर्माण के लिए उसने अंसारी ट्रेडर्स नामक फर्म के संचालकों से संपर्क किया। फर्म संचालकों दरोगा अंसारी, जमीर अंसारी पुत्र अदालत अंसारी निवासी ब्यूरा खाम, नयी बस्ती काठगोदाम ने भवन निर्माण सामग्री के नाम पर उनसे अलग-अलग किश्तों में करीब 14 लाख की रकम ले ली।
ठेकेदारों ने करीब 8 लाख का काम तो कर दिया। लेकिन उनसे 5.93 लाख अधिक ले लिए गए। रकम वापस करने की बात को वह पिछले दो वर्षों से टालते आ रहे हैं। आरोप है कि अब पैसे मांगने पर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। पीड़िता ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताया है। मामले में पुलिस से रकम वापस दिलाने के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।