Connect with us

उत्तराखंड

*आपदा कंट्रोल बोर्ड पहुंच ‌मुख्यमंत्री ने लिया बारिश की स्थिति का जायजा, प्रदेश की पूरी मशीनरी को दिए अलर्ट रहने के निर्देश*

देहरादून। मौसम विभाग के अगले 5 से 6 दिनों तक अलर्ट रहने के निर्देश के बाद राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

राज्य में संभावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम में पहुंचे एवं उन्होंने राज्य में भारी बारिश की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को नदी नालों और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए तथा बराबर स्थिति से निपटने के लिए नजर रखने को भी कहा है तथा उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह लगातार मानसून की वास्तविक स्थिति पर नजर बनाए रखें तथा प्रभावित क्षेत्र में तुरंत कार्यवाही करें

साथ ही उन्होंने ऐसे क्षेत्रों पर भी नजर रखने की बात कही जहां पर अचानक किसी तरह की आपदा आ सकती है। साथ ही उन्होंने पूरी मशीनरी को अलर्ट रहने के दिए निर्देश दिए हैं। उधर दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले पांच फिर 6 दिन पूरे देश में झमाझम बरसात होगी। वहीं प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रविवार को तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हुई। इसके साथ ही उत्तराखंड में मानसून औपचारिक तौर पर प्रवेश कर जाएगा।

मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कई दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, रविवार को प्रदेशभर में बारिश होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड