उत्तराखंड
*जल संचय-जीवन संचयः हाथ में गेती लेकर खतियां खोदने उतरे डीएम अभिषेक रुहेला ,दिया यह संदेश*, *देखें वीडियो भी*
उत्तरकाशी। जल संचय अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खरवा में ग्रामीणों एवं कर्मचारी अधिकारियों के सहयोग से श्रमदान कर 96 खतियां खोदी गई।
भारी बारिश के बावजूद भी ग्रामीण महिलाओं ने एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु जिलाधिकारी द्वारा की गई पहल में प्रतिभाग किया गया।
जन सूचना अभियान 5 जून को प्रारंभ किया गया। जो कि 16 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा। अभियान में अब तक 20000 से ऊपर खतियां जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में खुदी जा चुकी हैं।