Connect with us

उत्तराखंड

आईजी ने की महिला हैल्प लाईन, महिला हैल्प डेस्क, एएचटीयू प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा, नैनीताल समेत इन जिलों की टीम को मिलेगा पुरस्कार

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने परिक्षेत्र के जिलों के महिला हैल्प लाईन, महिला हैल्प डेस्क, एएचटीयू प्रभारियों के कार्यों की  वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया।

इस दौरान पाया गया कि ऊधमसिंहनगर जिले में स्पेशल महिला स्क्वार्ड को 3 दुपहिया वाहन उपलब्ध हैं। जिनके द्वारा वर्ष में अब तक के 33 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनका मौके पर निस्तारण किया गया है । जबकि चम्पावत में उपलब्ध 1 वाहन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इस पर आईजी ने नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि यदि भविष्य में भी यही स्थिति रही तो इन दोनों जिलों के वाहनों को परिक्षेत्र कार्यालय में वापस कर लिया जाएगा। इन वाहनों को ऐसे जिलों को आवंटित किया जाएगा, जहां अच्छा कार्य हो रहा है।

समीक्षा में आईजी ने नैनीताल जिले के 10 वाहनों के माध्यम से प्राप्त 1652 शिकायतों के सापेक्ष 1603 के निस्तारण पर संतोष जताया। साथ ही जिले की टीम को पुरस्कृत करने के निर्देश एसएसपी को दिए। इसी तरह अल्मोड़ा जिले को 5 और पिथौरागढ़ को आवंटित तीन वाहनों की कार्रवाई को संतोषजनक बताया गया। गौरा शक्ति की समीक्षा में परिक्षेत्र के जिलों की कार्यवाही पर संतोष जताते हुए आईजी ने पंजीकरण को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए।

महिला हैल्पलाइन की समीक्षा में बागेश्वर जिले की प्रभारी मीना रावत ने बताया कि हेल्प लाइन मुख्यालय जिला मुख्यालय में होने के चलते दूरदराज के लोगों को आने में परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए संबंधित थानों में काउंसिलिंग कराई जा रही है। इस पर आईजी डॉ भरणे ने महिला हैल्प डेस्क और महिला काउंसिलिंग सेल को पुरस्कृत करने के निर्देश एसपी को दिए।

इस दौरान आईजी ने जिलों में नियुक्त महिला चीता, स्पेशल महिला स्क्वार्ड को गौरा शक्ति चीता स्क्वार्ड का नाम देने के निर्देश भी दिए। साथ ही परिक्षेत्र के एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के कार्यों की स्थिति संतोषजनक बताते हुए कार्यों में और अधिक गुणवत्ता लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि छापा, चैकिंग, सत्यापन की कार्यवाही अधिक से अधिक की जाये ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड