उत्तराखंड
*दंपत्ति की प्रताड़ना से पीड़ित वृद्घा पहुंची थाने, कहा फर्जी कागजात से किया जा रहा मकान में कब्जे का प्रयास*
हल्द्वानी। वृद्घा ने दंपत्ति पर फर्जी कागजात तैयार कर उसके मकान में कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में नईबस्ती बनभूलपुरा निवासी 73 वर्षीय मुन्नी बेगम पत्नी अब्दुल कदीर ने कहा है कि वह अपने मकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरों को किराए में देकर अपना ईलाज करा रही है। आरोप है कि एक मीनार मस्जिद इन्द्रानगर निवासी मोहम्मद अय्यूब पुत्र गौस मोहम्मद व उसकी पत्नी सिम्मी ने फर्जी कागजात बनाकर उसके मकान पर कब्जा कर लिया।
17 जून की रात दोनों उसके घर में आ गए और मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे। इंकार करने पर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई। पीड़िता ने आरोपितों से जान माल का खतरा बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।