Connect with us

उत्तराखंड

भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से लूट-खसोट रोकने को प्रशासन सख्त, होगी यह कार्रवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने आगामी 20 जून से 15 जुलाई तक कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती के दृष्टिगत स्थानीय होटल स्वामियों से होटल में रहने वाले भर्ती प्रतिभागियों से ओवर रेट न लेने, भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा होटल एसोसिएशन को पत्र लिखकर कहा है कि अग्निवीर भर्ती में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में रानीखेत क्षेत्रांतर्गत होटलों में प्रवास करने वाले भर्ती प्रतिभागियों से किसी भी दशा में ओवर रेटिंग न की जाए। साथ ही होटल में भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए संबंधित होटल स्वामी उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली का उत्तरदायित्व होगा कि वे किसी भी प्रकार की अनियमितता हेतु संबंधित होटल स्वामी को भारी अर्थ दंड से दंडित किये जाने की कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।

More in उत्तराखंड