Connect with us

उत्तराखंड

नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सार्थक करने में जुटी एसटीएफ व एएनटीएफ, स्मैक तस्कर गिरफ्तार 

देहरादून। एसटीएफ व एएनटीएफ की टीम ने देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार से 30 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरप्तार किया है। पकड़े गये नशा तस्कर के पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम एवं उत्तराखंड को ड्रग्स-फ्री देवभूमि बनाने के अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने केआदेश पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात में थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार स्थित तिरछा पुल के पास से अभियुक्त शहजाद पुत्र वेदयार खान निवासी विहार कला थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तरप्रदेश से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने बताया कि यह स्मैक वह शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुन्जा ग्रांट विकासनगर के लिए ले जा रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ की एक अलग टीम गठित कर अभियुक्त शराफत अली की गिरफ्तारी हेतु विकासनगर देहरादून क्षेत्र में भेजी गई।टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ कुंजा ग्रांट विकासनार से अभियुक्त शराफत अली को गिरफ़्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में शराफत अली द्वारा बताया गया कि उसने यह स्मैक शहजाद के माध्यम से यहां देहरादून में मंगायी गई थी। जिसको वह सेलाकुई व विकासनगर क्षेत्र में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता है। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी। एसटीएफ ने शहजाद खान पुत्र वेदयार खान निवासी विहार कला इज्जतनगर बरेली व शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुन्जा ग्रांट विकासनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं, उप निरीक्षक विकास रावत, उप निरीक्षक यादविंदर बाजवा, अपर उप निरीक्षक देवेंद्र भारती, अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, दीपक चंदोला, रवि पंत, दीपक नेगी, वीरेंद्र नोटियाल, देवेंद्र ममगाईं, जय सिंह के अलावा थाना श्यामपुर पुलिस टीम के उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल, मनोज रतूड़ी, थाना विकासनगर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी व रईस शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड