एजुकेशन
नैनीताल में विश्व रक्तदान दिवस के पर नेवल यूनिट एनसीसी के अधिकारियों व कैडेट्स ने रक्तदान किया।
नैनीताल। नगर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल के अधिकारियों तथा कैडेट्स द्वारा बीडी पांडे चिकित्सालय में रक्तदान किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस विभिन्न कारणों से अत्यधिक महत्व रखता है, दुनिया के कई हिस्सों में खून की कमी एक लगातार बनी रहने वाली समस्या है। विश्व रक्तदान दिवस का उद्देश्य इस चिंता को उजागर करना और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जागरूकता बढ़ाने और लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करके, यह दिन पर्याप्त और स्थायी रक्त आपूर्ति बनाए रखने की चल रही चुनौती को दूर करने में मदद करता है।
इस पुनीत अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को डॉक्टर पुनेड़ा, डॉक्टर एम एस दुग्ताल, डॉक्टर अनिरुद्ध गंगोला, डॉक्टर रावल तथा डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान किए जाने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर सब ले डॉ रीतेश साह, थर्ड ऑफिसर सागर सिंह चीफ इंस्ट्रक्टर, जय भान, पी आई स्टाफ सुंदर धामी, हिमांशु, कैडेट सिद्धांत तलानिया, राहुल सिंह बड़ेला, नितेश सिंह राजपूत, संदीप सिंह, मीनाक्षी मेहरा, वंदना गैरा, भावना अधिकारी, मोना भट्ट, बबीता कनौजिया के अतिरिक्त अन्य कैडेट्स ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीमती सरस्वती खेतवाल, श्री कुंदन सिंह नेगी, श्री पवन व्यास, वरिष्ठ तकनीशियन श्री रजनीश द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।