Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में पर्यटक को लग़जरी कार से रोड पर गुटके की पीक मरना पड़ा महंगा, तल्लीताल पुलिस ने करवाया साफ

नैनीताल। सरोवर नगरी घूमने आ रहे यूपी के एक पर्यटक को सड़क में गुटका थूकना महंगा पड़ गया। मौके पर मौजूद एसओ ने पर्यटक को फटकार लगाई तो पर्यटक ने माफी मांगते हुए भीड़ के बीच सड़क से गुटके की पीक पानी से साफ की।

रविवार को रुसी बाईपास पर यूपी नम्बर की एक महंगी कार में सवार एक पर्यटक ने कार का सीसा नीचे कर गुटखे की पिचकारी बीच सड़क पर मार दी। जिस पर मौके पर मौजूद एसओ रोहिताश सिंह सागर ने पर्यटक का वाहन रोक उसको फटकार लगाई। इस पर पर्यटक बात को टालते हुए गाड़ी आगे बढ़ाने लगा और पुलिस को ही उल्टा समझाने लगा। जिस पर एसओ ने पर्यटक को रोककर चालान करने की बात कही। तभी कार में बैठे अन्य पर्यटकों ने एसओ से माफी मांगते हुए अपनी गलती मान ली। जिसके बाद पर्यटकों ने पानी की बोतल खरीदकर सड़क में पड़ी गुटखा की पीक साफ कर दी। इस दौरान अन्य पर्यटकों ने पुलिस के कार्य की सराहना की। एसओ रोहिताश सिंह सागर में बताया कि इससे पहले सड़क पर गुटखा या पान खाकर थूकने वाले कई पर्यटकों का चालान किया जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized