Uncategorized
नैनीताल जेल में बंद कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, रेता छन्नी के तार से गला काटने का प्रयास
नैनीताल। नगर स्थित जिला कारागार में बंद एक कैदी ने रविवार को आत्महत्या के प्रयास किया है।कैदी ने जेल परिसर में रेता छनाने वाली छन्नी के तार से अपना गला काटने की कोशिश की है। गनीमत रही कि इस दौरान अन्य कैदियों व जेल कर्मियों ने उसको देख लिया।
बीडी पांडे अस्पताल में इलाज देने के बाद उसको जेल भेज दिया है। जेल अधीक्षक की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम जिला कारागार परिसर के अंदर एक कैदी ने तार से अपना गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। गले से खून निकलता देख अन्य कैदियों व जेल कर्मियों ने कैदी को देखा तो हड़कंप मच गया। जेल कर्मियों ने कैदी के हाथ से तार छुड़वाया और आनन फानन में उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने उसको उपचार दिया । डॉ. प्रतीक ने बताया कि कैदी के गले और हाथ में चार कट के निशान है। साथ ही सिर पर भी चोट है। वह खतरे से बाहर है। वहीं मामले में जेल अधीक्षक संजीव ह्यांकी ने बताया कि बनभूलपुरा निवासी कैदी वसीम को बीते आठ जून को एनडीपीएस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। कैदी के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया कि परिजनों के अनुसार कैदी द्वारा घर में आत्महत्या का प्रयास किए जाने की बात कही है। साथ ही कैदी के नशे का आदी होने की भी बात सामने आई है। कैदी द्वारा आत्मघाती कदम उठाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है।