Connect with us

उत्तराखंड

सरोवर नगरी में पर्यटन से संबंधित चुनौतियों को लेकर नैनीताल होटल एंड रैस्टोरैंट एसोसिएशन की राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि) के साथ विस्तार से परिचर्चा, कई सुझावों पर मंथन, जल्द सकारात्मक परिणाम की उम्मीद

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि)
ने बुधवार को राजभवन में नैनीताल होटल एंड रैस्टोरैंट एसोसिएशन के
पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्यपाल ने पदाधिकारियों के साथ
नैनीताल में पर्यटकों हेतु सुविधाओं और अवस्थापना विकास से संबंधित
चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और उनके सुझाव प्राप्त किए।
बैठक में राज्यपाल सिंह ने कहा कि नैनीताल का प्राकृतिक सौंदर्य और नैनी
झील देश एवं विदेश के पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है। नैनीताल
में पर्यटकों हेतु सुविधाएं बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।
उन्होनें कहा कि समय के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जाना
जरूरी है, इस ओर सरकार द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने
पदाधिकारियों से पर्यटन क्षेत्र में मॉर्डनाइजेशन व वैल्यू एडिशन किए
जाने का सुझाव दिया।
राज्यपाल सिंह ने कहा कि नैनीताल में पार्किंग की समस्या से निपटने के
लिए टनल पार्किंग, मल्टीस्टोरी पार्किंग व रोप वे आदि से इस समस्या का
समाधान किया जा सकता है इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में
मौजूद पदाधिकारियों द्वारा नैनीताल में पर्यटन व्यवसाय में आ रही
चुनौतियों के बारे में राज्यपाल को विस्तार से अवगत कराया। पदाधिकारियों
द्वारा मुख्य रूप से शहर की पार्किंग क्षमता बढ़ाये जाने के मुद्दे को
प्राथमिकता से उठाया। उन्होंने कहा कि नगर की नैनी झील से मात्र दो
किलोमीटर की दूरी पर रक्षा संपदा विभाग की भूमि है जिसका क्षेत्रफल करीब
तीन एकड़ है। कहा कि अगर इस भूमि को पार्किंग के लिए मुहैया करा दिया
जाता है तो नैनीताल में पार्किंग की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो
जाएगा। इसके अलावा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि नैनीताल नगर
में स्थित शत्रु संपति (मेट्रोपोल होटल परिसर) है जो कि केंद्र की सरकार
के अधीन हैजिसका क्षेत्रफल करीब 8 एकड़ है यदि इस भूमि को राज्य सरकार की
ओर से केंद्र सरकार से अपने अधीन कर लिया जाता है तो राज्य सरकार इस भूमि
का उपयोग नैनीताल शहर की पार्किंग निर्माण के लिए कर सकती है इससे काफी
हद तक पार्किंग की समस्या का निदान संभव हो सकता है।
पदाधिकारियों ने नैनीताल शहर की ट्रैफि क व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने,
नैनीताल स्थित रक्षा संपदा की भूमि को पार्किंग के रूप में विकसित किए
जाने, पुराने होटलों के पुर्ननिर्माण कार्यो की स्वीकृति दिए जाने,
कुमाऊं हेतु विशेष ट्रेनों के संचालन किए जाने, नैनीताल में हैलीपोर्ट
बनाए जाने व हैली सेवाओं से जोडऩे जैसे सुझाव व समस्याओं से अवगत कराया।
राज्यपाल ने सभी समस्याओं के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा
कि इसके लिए संबंधित विभागों, स्थानीय प्रशासन के अलावा मुख्य सचिव एवं
मुख्यमंत्री से वार्ता कर सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
कुछ सुझावों पर कार्रवाई गतिमान भी है। बैठक में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष
दिग्विजय सिंह बिष्ट महासचिव वेद साह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शाह रमन जीत सिंह, आलोक
साह,रुचिर साह,स्नेह छावड़ा,मनीष कुमार, कमल जगाती, लोकेश जोशी, हितेश
साह तथा सी.पी.भट्ट उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड