Advertisement
Advertisement
Saturday, September 23, 2023

शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के डॉ. मोहित सनवाल अध्यक्ष तो जगदीश चंद्र सचिव निर्वाचित

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में संपन्न हुए l पूर्व में चार पदों के लिए चुनाव निर्विरोध हुए जिनमे चंद्र शेखर पंत उपाध्यक्ष, आशा आर्या महिला उपाध्यक्ष, संजीत राम उपसचिव तथा तारा रैखोला कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे l बुधवार को हुए रोचक चुनाव में 121 मतदाताओं मैं से 105 नें मत का प्रयोग किया चुनाव में डॉ मोहित सनवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए जिन्होंने 71 मत प्राप्त किये दूसरे प्रत्याशी नवल किशोर बिनवाल को 34 मत प्राप्त हुए l

सचिव पद में जगदीश चंद्र विजय घोषित हुए जिन्हें 63 तथा जीवन सिंह रावत को 41 मत प्राप्त हुए l

चुनाव संपन्न करने में बहादुर सिंह बिष्ट मुख्य चुनाव अधिकारी, एल o डी o उपाध्याय, त्रिलोक सिंह रौतेला, कुंवर सिंह जलाल, राजेंद्र कुमार चुनाव अधिकारी रहे, विजयी प्रत्याशियों को चुनाव उपरांत चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गयी l विजयी प्रत्याशियों को समस्त कर्मचारियों अधिकारियों और विभिन्न संगठनों द्वारा बधाई दी गयी l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement