Connect with us

उत्तराखंड

रा०उच्च मा०विद्यायल अठाली को मॉडल स्कूल बनाया बनाया जाएगा। जिसमें पर्यावरण संरक्षण/संवर्द्धन,जल संरक्षण तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कार्य किए जाएंगे- अभिषेक रुहेला, डीएम उतरकाशी

उत्तरकाशी।अठाली/डुंडा डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया”अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय उठाली को डिटॉल क्लाइमेंट रेसिलियंट स्कूल के रूप में विकसित किया गया। मिशन लाइफ का यह जनपद उत्तरकाशी का पहला स्कूल है तथा चारधामों से एक-एक स्कूल को मिशन लाइफ के अंतर्गत चयनित किया गया। सोलर ऊर्जा से यह स्कूल को पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में डीएम अभिषेक रुहेला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि रा०उच्च मा०विद्यायल अठाली को मॉडल स्कूल बनाया बनाया जाएगा। जिसमें पर्यावरण संरक्षण/संवर्द्धन,जल संरक्षण तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कार्य किए जाएंगे।साथ ही जिलाधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया। तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर मिशन भारत से रवि भटनाकर, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) पदमेंद्र सकलानी,ग्राम प्रधान अठाली ममता गुसाईं,क्षेत्र पंचायत विजेंद्र सिंह राणा आदि जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

 

जिला सूचना अधिकारी,

उत्तरकाशी।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड