Monday, April 22, 2024

श्री मां नयना देवी मंदिर का 140वॉ स्थापना दिवस समारोह सोमवार को विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाया

नैनीताल।देश के 51 शक्तिपीठों में से एक श्री मां नयना
देवी मंदिर का 140वॉ स्थापना दिवस समारोह सोमवार को विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के चलते बीते 21 मई से
चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का भी समापन हुआ। श्री मां नयना देवी
मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित वार्षिकोत्सव  समारोह में विविध
धार्मिक अनुष्ठानों के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों
भक्तजनों ने भक्तिभाव से मां का प्रसाद ग्रहण किया। वार्षिकोत्सव समारोह
के चलते मंदिर परिसर में चले धार्मिक अनुष्ठानों की वजह से नगर का
वातावरण भी दिनभर भक्तिमय बना रहा। दूसरी ओर कार्यक्रमों का ‘नयना देवी
मंदिरÓ के फेसबुक पेज पर भी प्रसारण किया गया।
वार्षिकोत्सव के तहत सोमवार को ब्रह्म मुर्हूत में पूजा की गई उसके बाद
आधुनिक मंदिर के निर्माता अमर नाथ शाह के वंशजों द्वारा कुल पूजा की गई,
साथ-साथ श्रीमद् देवी भागवत की कथा के लिए पंचदेव पूजन और देवी पूजन हुआ।
ठीक 9 बजे  से हवन शुरू हुआ वही 10.30 बजे इसकी पूर्णाहुति  के साथ ही
कन्या पूजन हुआ। इसी क्रम में 11 बजे आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी द्वारा
देवी भागवत की कथा का अंतिम परिच्छेद सुनाया गया वहीं दोपहर 12 बजे व्यास
पूजन और तत्पश्चात 1 बजे से विशाल भंडारा शुरू हुआ,जिसमें हजारों
भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में शाम को 5 बजे भजन संध्या
में हिमालय संगीत शोध समिति हल्द्वानी के कलाकारों की प्रस्तुतियों के
साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का समापन हुआ। बता दें कि सोमवार
(ज्येष्ठ शुक्ल नवमी) को आचार्य व्यास भुवन चंद्र त्रिपाठी ने देवी भागवत
सुनने का महत्व सुनाया गया।
स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को संपन्न कराने में श्री माँ नयना देवी
मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, महासचिव हेमंत कुमार
साह, उपाध्यक्ष  घनश्याम लाल साह, उपसचिव प्रदीप शाह समेत किशन सिंह
नेगी, सुमन साह, मुन्नी भट्ट अमिता साह, महेश लाल साह, मन्दिर सलाहकार
समिति के भीम सिंह कार्की, बृज मोहन जोशी, राजीव दुबे, एस. एस. यादव,
मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी, कार्यालय प्रभारी बसंत जोशी,
प्रधान पुजारी बसंत बल्लभ पांडे समेत नवीन तिवारी,चंद्र शेखर तिवारी,गणेश
बहुगुणा, भुवन कांडपाल तथा उमेश बहुगुणा समेत मंजू रौतेला, मनोज चौधरी,
प्रदीप साह, नीलम साह,  शेरिंग डोलमा, पैलकी, स्वाति साह, लता तिवारी,
शोभा तिवारी समेत सभी आचार्यगण, कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में भक्त
जन भक्तिभाव से जुटे रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page