Connect with us

नैनीताल

नयना देवी मंदिर के 140वें स्थापना दिवस का कलश यात्रा के साथ भव्य आगाज

नैनीताल। नगर की अधिष्ठात्री माँ नयना देवी के 29 मई को होने जा रहे 140वें स्थापना दिवस के मद्देनजर रविवार से मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठानों के बाद श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन शुरु हो गया है। अनुष्ठानों के चलते नगरका वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

इससे पूर्व ब्रहृम मुहूर्त से ही माँ नयना का प्रांगण भजनों से गुंजयमानरहा। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई और माँ नयना की पूजाअर्चना की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके बाद नौ

दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

बता दें की 1880 के विनाशकारी भूकंप के बाद यहाँ सब कुछ नष्ट हो गया था,

जिसके बाद मई 1884 में वतज़्मान स्थल पर माँ नयना का पुननिमाज़्ण कराया

गया था। तब से लगातार आज के दिन माँ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

जाता है और माँ की कृपा इसी तरह शहर पर और लोगो पर बनी रहे इसके लिए

प्रार्थना की जाती है।

माँ नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश

मेलकानी ने बताया कि इस श्रीमद देवी भागवत कथा का 21 मई से प्रारम्भ होगया है

नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव लोचन साह, हेमन्त कुमार शाह, प्रदीप शाह, घनश्याम लाल साह, महेश लाल साह, मन्दिर सलाहकार समिति के भीम सिंह कार्की, बृजमोहन जोशी, राजीव दुबे, एस. एस. यादव, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी, कार्यालय प्रभारी बसंत जोशी, प्रधान पुजारी बसंत बल्लभ पांडे, सभी आचार्य, कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में भक्त जन उपस्थित थे।को इसका समापन

होगा। जिसमें हल्द्वानी के बहुपठित विद्वान और लोकप्रिय कथावाचक व्यास

भुवन चन्द्र त्रिपाठी निर्मल चंद त्रिपाठी दीपक जोशी भास्कर जोशी महेश भट्ट क्या बताएं केरला नन्द की ओर से प्रवचन दिए जा रहे हैं। इस दौरान मंजू

रौतेला, मनोज चौधरी, प्रदीप साह, नीलम साह, शेरिंग डोलमा, पैलकी, सुमन

साह, स्वाति साह, लता तिवारी, शोभा तिवारी, मुन्नी भट्ट, बसंत बल्लभ

पांडे, नवीन तिवारी, चंद्र शेखर तिवारी, गणेश बहुगुणा, भुवन कांडपाल,

उमेश बहुगुणा भीम सिंह कार्की बृज मोहन जोशी राजीव दुबे एसएस यादव पृथ्वी बसंत जोशी पंडित बसंत बल्लभ पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News